Maharajganj

Maharajganj Mahotsav: महराजगंज महोत्सव में टूटे दिलों की आवाज बने बॉलीवुड सिंगर बी प्राक,मनमोहक प्रस्तुति से जीत लिया जनता का दिल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो  :महराजगंज  महोत्सव के सतरंगी मंच पर बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर बी प्राक की प्रस्तुतियों का जादू सिर चढ़कर बोला।उनकी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर श्रोतागण झूमते रहे।आज सुबह से ही जनता के इंतज़ार के इंतहां हो समाप्त करते हुए बी प्राक ने रात 9 बजे मंच संभाला।अपनी पहली ही प्रस्तुति में उन्होंने टूटे हुए दिल का साज़ छेड़ दिया,,,,
मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं.., इस गीत ने लोगों का दिल जीत लिया।देशभक्ति से सराबोर करते हुए प्राक ने जब अपने सबसे मशहूर गीत तेरी मिट्टी को गाया ...तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों की जमकर वाहवाही और बेशुमार तालियां बंटोरी।

लोगों को देशप्रेम में डुबोकर  उन्होंने फिर दर्द का राग छेड़ दिया, रूह मेरी तड़पेगी जानी दिल भी रोयेगा....उनकी इस प्रस्तुति ने माहौल में संजीदगी ला दी। इसके बाद .. मन भरेया...., सारी दुनिया जला देंगे..,दिल तोड़ के हंसती हो मेरा वफाएं मेरी याद करोगी.. की प्रस्तुति पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दर्शकों की डिमांड पर प्राक ने पंजाबी गीत प्रस्तुत किया। किस्मत बदलती देखेया, जे हुड तू भी बदल गया की प्रस्तुति दी। इसके बाद मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम.., , जैसे बैक टू बैक गानों के जरिए बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर बी प्राक ने महोत्सव मंच पर जमकर धमाल मचाया। ...मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए की प्रस्तुति के साथ ही एक बार फिर लोग मदमस्त हो गए।इस दौरान डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेंद्र मीना,सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम पंकज वर्मा आदि अधिकारीगण भी गीतों पर झूमते नज़र आए। 

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील